आधार (UIDAI) का पूरा नाम आधार यूनिक आइडेंटिफिकेशन ऑथोरिटी ऑफ़ इंडिया होता है|
इसलिए इन सभी कार्यों के लिए आवेदक को आधार यु.आई.डी.ए.आई केंद्र में संपर्क करना होता है|
Aadhaar Online Complaint
आधार कार्ड से जुडी किसी भी प्रकार की शिकायात करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करे –
#1 UIDAI Website
आधार कार्ड सेवा संबधित शिकायत को ऑनलाइन UIDAI विभाग तक पहुँचाने के लिए इस वेबसाइट पर जा सकते है – Complain on Website
#2 Complaint Process
- आधार UIDAI शिकायत फॉर्म का सीधा लिंक – Online Complain
- सब से पहले अगर आधार बन चूका है तो उसका 14 अंक का एनरोलमेंट नंबर डाल देना होगा|
- उसके बाद पूरा नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल पता, पीन कोड, गाँव का नाम, शिकायत का प्रकार और कैटेगरी आदि लिख देना होगा|
- अंत में सिक्युरिटी कैप्चा भर कर Submit पर click करे के प्रक्रिया पूर्ण कर लेनी होगी|
- इस प्रोसेस में कोई असुविधा नहीं होगी चूँकि पूरा फॉर्म बहुत ही सरल तरीके से डिज़ाइन किया गया है|
#3 E-mail & Call
UIDAI विभाग को ई-मेल पते पर भी आप शिकायत कर सकते है|
ऐसा करने पर मामले को UIDAI विभाग अधिकारी तक पहुंचाने के बाद उन मेल्स की जांच होती है और शिकायत का निपटारा UIDAI विभाग क्षेत्रीय कार्यालय को साथ में लेते हुए ऑनलाइन ही कर दिया जाता है|
- E-Mail –> help@uidai.gov.in
- Tall Free Number –> 1947
#4 Complaint By Post
UIDAI मुख्यालय और क्षेत्रीय कार्यालय में पोस्ट/हार्डकॉपी के माध्यम से शिकायतें प्राप्त होती हैं|
इन सभी शिकायतों की जांच करी जाती है और उसके बाद योग्य कदम उठाकर सहायक महानिदेशक और क्षेत्रीय कार्यालय की देखरेख में फ़रियाद का निपटारा किया जाता है|
Address –> Unique Identification Authority Of India Government of India
Bangla Sahib Road, Behind Kali Mandir, Gole Market,
New Delhi – 110001, Reception: 011 – 23478653