GNM क्या है – What is GNM
GNM एक Certificial Diploma Course है, जिसका पूरा नाम General Nursing and Midwifery (सामान्य पोषण एवं दाई) है| यह Doctor Line का एक Nursing Course है, जो की 3 साल का होता है| यह Course लड़का या लड़की कोई भी कर सकता है, इस Course को करने के बाद एक Certificate मिलता है, जो यह प्रमाणित करता है, की “जिसके नाम यह Certificate है, वह व्यक्ति Registered Nurse बन गया है”|
GNM का Course करने के बाद आप सरकारी नोकरी के लिए आवेदन कर सकते है तथा किसी भी Hospital में Nurse की Job कर सकते है| इस Course में छात्रों को Health Team के साथ Nursing Work करना सिखाया जाता है|
GNM Course करने के लिए योग्यताएं – Qualifications for GNM Course
यदि आप GNM का Course करना चाहते है, तो आप के पास निम्न योग्यताएं होना जरुरी है –
- यह Course करने के लिए आप की उम्र 17 से 35 साल तक होनी चाहिए|
- यह Course करने के लिए आपको 12th Class में कम से कम 45% एवं English Subject में कम से कम 40 Number होना आवश्यक है|
- आपकी Medicial Fitness होना आवश्यक है|
GNM Course में पढ़ाए जाने वाले विषय – Topics Taught in GNM Course
GNM Course 3 साल का होता है, इसलिए इस Course में हर साल अलग – अलग Subjects पढाए जाते है, जो इस प्रकार है –
First Year / प्रथम वर्ष
- Anatomy & Physiology
- Behavioural Science
- Fundaments of Nursing
- Community Health Nursing I
Second Year / द्वितीय वर्ष
- Medical Surgical Nursing I & II
- Mental Health & Psychiatric Nursing
- Computer Education
Third Year / तीसरा वर्ष
- Midwifery and Gynaecology
- community Health Nursing II
- Paediatric Nursing
वेतन – Salary
GNM का Course करने के बाद यदि आप किसी Hospitals, Schools, Rehabilitation cantres, Training institutes, Private clinics आदि जगहों पर Job करते है, तो आपकी Average Income (औसतन आय) 10000 – 20000 रूपए तक होती है|