बैंक बैलेंस कैसे चेक करे – All Banks Balance Toll Free Enquiry Numbers
Bank Account का बैलेंस Online Mobile पर कैसे पता करे और क्या Offline भी कई अन्य तरीको से बैंक बैलेंस पता किया जा सकता है? हिंदी में इसकी पूरी जानकारी दीजिए|
अभी चेक करे अपना बैलेंस – All Bank Balance Check by Miss Call
आपका खाता भले ही किसी भी बैंक में हो आप बड़ी आसानी से सिर्फ एक miss call के द्वारा अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है|
नीचे सभी प्रकार के बैंक के अकाउंट बैलेंस Misscall Number दिए हुए है, जहाँ आप सिर्फ एक click के साथ Call कर सकते है और खाते में कितने बैलेंस है यह चेक कर सकते है –
All Bank Balance Checking Miss Number –
इस तरह आप सभी प्रकार के बैंक का अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है|
Mobile पर बैंक खाते का Balance कैसे Check करे –
मोबाइल पर बैक खाते का बैलेन्स जानने के लिए आपको अपने मोबाईल से सिर्फ Miss Call देना है और जिसके बाद आपको अपने Mobile पर sms के द्वारा बैलेंस की जानकारी प्राप्त हो जाएगी|
पढ़े – सभी बैंक के Toll Free Number
बिना Internet और android phone के बैलेंस चेक करे –
अगर आप के पास ज़्यादा facility वाला touch screen फोन नहीं है या आप के पास internet नहीं है तो भी आप अपने simple फोन से भी bank के toll free number पर Call कर के अपने खाते की जानकारी दे कर अपना बैलेन्स check कर सकते हैं – सभी प्रकार के Number प्राप्त करने के लिए click करे – Bank Balance Check in 30 Second
Android mobile की मदद से बैंक अकाउंट बैलेन्स जानें –
अपने android फोन पर Google Play store पर जाए और All Bank Balance Inquiry नाम का app download कर के Install करना है। installation कर लेने के बाद app में आप को तकरीबन सभी leading बैंक के tab इस app के front page पर नज़र आ जाएगे। जिस भी बैंक मे आप का account है उस टैब पर क्लिक करने से उस बैंक के Toll free नंबर display हो जाएगा। उस नंबर पर कॉल करने से आप को अपने खाते से जुड़ी कुछ सामान्य जानकारी देनी होगी। जब customer care executive यह सुनिश्चित कर लेंगे की आप के द्वारा दी गयी जानकारी सही है और आप ही account hold करते हैं तो वह आप के bank account की जानकारी बता देंगे।
कुछ बैक अपने customer के लिए अलग से official app भी लॉन्च कर के रखते हैं, जहां पर account की जानकारी भर कर खाते की सम्पूर्ण जानकारी देखि जा सकती है और ऑनलाइन बैंकिंग भी क्या जा सकता है।
अन्य सभी प्रकार के बैंक से जुडी जानकारी के लिए यह पर click करे|
bank balance check karne ke liye aap apne bank Branch me jaye aur waha inquiry kare bank ka balance check karne ke liye miss call service kaise start kare wo aapko guide karege.
ya fir aap apne bank ka naam mujhe bataye mai aapko bataunga kaise karna hai.
Tanmay Atman jain
Canera bank ka kese pata kiya jaye ??