Judicial Custody क्या होता है और यह Police Custody से कैसे अलग है?
क्या आप बता सकते है की Judiciary Custody का क्या मतलब होता है और इसके अन्दर क्या किया जाता है?
Judicial Custody or Police Custody Meaning –
देखिए जुडिशल कस्टडी (Judicial Custody) और पुलिस कस्टडी (पुलिस कस्टडी) अलग अलग होने के बाद भी एक दुसरे से जुडी हुई है| तो अगर आपको जुडिशल कस्टडी को समझना है तो पहले पुलिस कस्टडी के बारे जानना होगा|
Police Custody –
जब कोई व्यक्ति अपराध करता है या पुलिस को किसी व्यक्ति पर शक होता है तो पुलिस उस संधिक व्यक्ति को हिरासत में लेने और उछताछ करने का अधिकार रखती है| तो ऐसी कस्टडी को Police Custody कहा जाता है| इसमें Police को अगले 24 घंटो के अन्दर उस व्यक्ति को अदालत में पैस करना पड़ता है और इन 24 घंटो में पुलिस व्यक्ति से मारपीट या उस पर दबाव नहीं बना सकती|
Judicial Custody –
जब 24 घंटो के बाद उसे अदालत में जज के सामने पैस किया जाता है और सुनवाई के दौरान जज अगर चाहे तो उस व्यक्ति को 14 दिन की रिमांड पर रखने का आदेश दे सकते है| इसके बाद उन 14 दिन की रिमांड में पुलिस कर्मी उससे अपराध के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए दवाब बना सकते है और कई अन्य रास्ते भी अपना सकते है| तो ऐसी कस्टडी को Judicial Custody कहा जाता है|
Related –