(महाराष्ट्र कर्ज माफ़ी) छत्रपती शिवाजी महाराज शेतकरी सन्मान योजना के लिए आवेदन (Loan Waiver)
महाराष्ट्र छत्रपति शिवाजी महाराज शेत्तकरी सन्मान योजना (CSMSSY) के तहत किसान कर्ज माफी के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की क्या प्रक्रिया हैं?
(महाराष्ट्र कर्ज माफ़ी) छत्रपती शिवाजी महाराज शेतकरी सन्मान योजना –
CSMSSY – इस कल्याणकारी योजना का मुख्य उद्देश किसानों को क़र्ज़ माफ़ी प्रदान करना है| छत्रपती शिवाजी महाराज शेतकरी सन्मान योजना के माध्यम से जिन किसानों ने वर्ष 2017 में आवेदन कर दिया था उन सभी किसान गण की लिस्ट राज्य सरकार ने अपनी Official Website पर डाली हुई है| CSMSSY योजना के तहत हर एक पंजीकृत किसान को एक पहचान पत्र (ID) दी गयी है| जो किसान उस समय इस योजना का लाभ लेने से वंचित रह गए थे वह किसान निचे बताई प्रक्रिया द्वारा छत्रपती शिवाजी महाराज शेतकरी सन्मान योजना के लिए अप्लाई कर के इसका का लाभ ले सकते हैं|
CSMSSY (महाराष्ट्र कर्ज माफ़ी) छत्रपती शिवाजी महाराज शेतकरी सन्मान योजना के लाभ –
- इस योजना करीब 89 लाख किसानों को क़र्ज़माफ़ी की राहत मिलेगी|
- कुल क़र्ज़ में से 1.5 लाख रुपयों की क़र्ज़ माफ़ी मिलेगी|
- पूरी लोन पर रेगुलर क़र्ज़ की किश्तें भरने वाले किसानों को 25% तक कैश बेक दिया जायेगा|
- राज्य के सभी एम् ऐल ए अपनी एक माह की तनख्वा इस योजना में दान करेंगे|
आवेदन योग्यता – CSMSSY Application Eligibility
- आवेदनकर्ता महाराष्ट्र राज्य का निवासी होना चाहिए|
- इस योजना का लाभ small to medium कक्ष के किसानों को मिल सकता है| मतलब की ऐसे किसान जिनके ऊपर क़र्ज़ है और जिनका खेत 5 एकड़ से छोटा है|
- क़र्ज़ की किश्तें नियमित भरने वाले किसान इस योजना का लाभ उठा सकेंगे|
- क़र्ज़ चुकाने में default (नाकाम/नादार) हुआ किसान CSMSSY योजना का लाभ नहीं ले सकता है|
आवेदन प्रक्रिया – CSMSSY Application Process
Step 1 – सब से पहले aaplesarkar.maharashtra.gov.in/en/ वेबसाइट पर जाना होगा|
Step 2 – अगर पंजीकरण नहीं हुआ है तो नए रजिस्ट्रेशन वाले बटन पर क्लिक कर के Register करें|
Step 3 – इसके बाद किसान को अपने आधार कार्ड अथवा यूनिक आईडी का सत्यपान (डेक्लेरेशन) देना होगा| इसके बाद ही एप्लीकेशन स्वीकार्य होगा|
Step 4 – आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए अब एप्लिकेंट को एक OTP (वन टाइम पासवर्ड) की ज़रूरत होगी जो की वेबसाइट द्वारा आवेदक के फ़ोन पर दिया जायेगा|
Step 5 – अब आवेदक को Register डिटेल्स भरना है जहाँ पर, नाम, पता, ज़मीन का नाप, बैंक डिटेल्स, लोन रिपेमेंट डिटेल्स, आधार कार्ड, जिला, गाँव, तालुका, ई-मेल पता, पिन कोड, उम्र, लिंग, यूज़र नेम वेगरा जानकारी सही तरीके से भर देनी है| अंत में सब्मिट बटन पर click कर देना है|
Step 6 – एक बार आवेदन प्रक्रिया सही तरीके से संपन्न हो गयी तो, आवेदक को CSMSSY रिकॉर्डिंग नंबर जायेगा| यह एक तरह का ID नंबर होता है जिसकी मदद से एप्लीकेशन का स्टेटस जाना जा सकता है|