Marketing कैसे करें? तेजी से Sales बढ़ाने के लिए मार्केटिंग के Tips दीजिये
अपने Products या Services की Marketing कैसे करें? मार्केटिंग करने के नए तरीके क्या हैं जिसके द्वारा हम तेजी से अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकते हैं?
मार्केटिंग क्या है-
मार्केटिंग व्यापार का एक अहम हिस्सा है जिसके बिना व्यापार अधुरा है, एक बिजनेसमैन को मार्केटिंग की पूरी जानकारी होना जरूरी है मार्केटिंग के अंतर्गत उपभोक्ता को क्या चाहिए, बाजार मे किस वस्तु की मांग है, वस्तु की कीमत आदि आते है|
मार्केटिंग के अंदर मार्केटिंग मिक्स की योजना बनाई जाती है जिसमे उत्पाद ,मूल्य ,स्थान व प्रोत्सान सम्मिलित होते है मार्केटिंग में एक बिजनेसमेन को कोनसी वस्तु का उत्पाद करना है उसके बारे में पता होना चाहिए व्यापार में सही वस्तु का चुनाव करना,उस वस्तु के सही मूल्य चुनाव करना ,वस्तु की मांग जिस स्थान पर अधिक हो उस स्थान पर उस वस्तु का विक्रय करना तथा वस्तु के विक्रय के लिए ग्राहकों को प्रोत्सान करना मार्केटिंग मे व्यापार के लक्ष्य को निर्धारित किया जाता है तथा व्यापार को किस तरह आगे बढ़ाया जाये ये सब मार्केटिंग है, इसमे किसी वस्तु की बिक्री कैसे बढ़ाई जाए इसके लिए विभिन्न तरीको को अपनाया जाता है मार्केटिंग मे अपने उत्पाद को प्रतिस्पर्दा बाजार में उतारा जाता है ताकि उपभोगताओ को अपने उत्पाद से परिचित किया जा सके और अपने उत्पाद को दूसरो से बेहतर दिखाने का प्रयास किया जा सके|
आप निम्न प्रकार से किसी उत्पाद की मार्केटिंग कर सकते है|
- ग्राहकों की आवश्यकताओं के अनुसार नई-नई वस्तु का उत्पादन करना|
- पुराने उत्पाद मे कुछ नए परिवर्तन कर विकसित करना ताकि उसका अप्रचलन न हो|
- वस्तु की पैकिंग तथा लेबलिंग ऐसी हो जो ग्राहकों को आकर्षित करे|
- कम्पनी का उत्पाद अन्य कम्पनियों से अच्छा तथा अलग होना चाहिए|
- वस्तु का मूल्य ग्राहक के बजट के अनुसार होना चाहिए|
व्यापार मे बिक्री बढ़ाने के नये तरीके-
- आप ट्रांसपोर्ट एडवरटाइजिंग कर सकते है जिसके अंतर्गत आपके उत्पाद की उत्पाद की जानकारी कीसी वाहन पर होगी|
- इंटरनेट तथा मोबाइल के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क जोड़कर बिक्री बढ़ा सकते है|
- आप हर क्षेत्र मे भरी मात्रा मे एडवरटाइजिंग कर सकते है|
- आप यातायात की सुविधा देकर अपनी बिक्री बढ़ा सकते है|
- अपने उत्पाद से साथ डिस्काउंट देकर अपने व्यापार को बढ़ा सकते है|
- ग्राहकों को अपनी वस्तु का डेमो या ट्रायल देकर वस्तु की Sales बढ़ा सकते है|
- न्यूज़ या अख़बार मे अपने वस्तु का विज्ञापन देकर|
- अपने प्रतिदिन के ग्राहक को अच्छी सुविधा प्रदान करना ताकि वह अन्य लोगो को वस्तु का उपयोग करने के लिए बाध्य कर सके|