राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना के बारे में बताइए? इसके लिए Online Apply कैसे करें
राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना के बारे में जानकारी दीजिये. इस योजना एक नियम क्या हैं? इस योजना के तहत कौन कौन लोग आवेदन कर सकते हैं और कितने रुपये की pension मिलेगी? इसके लिए आवेदन कैसे करें
राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना – Rajasthan Old Age Pension Scheme
दुनियाँ की रीत है चढ़ते सूरज को सलाम किया जाता है| बचपन, किशोरअवस्था, युवाअवस्था और वृद्धाअवस्था जीवन के सनातन सत्य हैं| कोई कितना भी करे इन से बचना असंभव है| जब कोई व्यक्ति वृद्ध होता है तो शरीर निर्बल होने लगता है| आय के साधन घट जाते हैं| बीमारियां भी सिर उठाने लगती हैं| ऐसे में न चाहते हुए भी इन्सान परिवार पर निर्भर होने लगता है| इस स्थिती में कई बार वृद्ध नागरिकों को अपनी छोटी छोटी ज़रूरतों के लिए भी तरसना पड़ता है| इसी गंभीर मुद्दे को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना का आगाज़ किया है|
वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए पात्रता – Eligibility
- इस योजना का लाभ 55 वर्ष से ऊपर की महिला और 58 वर्ष से ऊपर के पुरुष ले सकते हैं|
- आवेदन जब किया है उसके पहके पहले के सात वर्ष से वह बुज़ुर्ग राजस्थान के निवासी होना अनिवार्य है|
- योजना का लाभ लेने वाली व्यक्ति के कुटुम्ब का कोई व्यक्ति 25 वर्ष या उस से ऊपर की आयु का नहीं होना चाहिए और अगर हों तो शारीरिक रूप से कमाने में असमर्थ हो तभी इस योजना का लाभ बुज़ुर्ग को मिलेगा|
- इस योजना के पात्र व्यक्ति का बेटा या बेटी सरकारी काम में नहीं होने चाहिए|
- आवेदक पेंशन लगवाने के लिए जब पटवारी से आय प्रमाणपत्र बनवाएं तब उसमें सालाना आय एक लाख से कम होना अनिवार्य है|
राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभ – Benefits
- वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 75 वर्ष से कम उम्र के वृद्ध को प्रति माह 500 रुपियों की सहाय दी जाती है और 75 वर्ष के बुज़ुर्ग या उस से अधिक आयु के व्यक्ति को 750 रुपियों की पेंशन दी जाती है|
- राज्य सरकार द्वारा 40 से 74 साल की विधवा को 500 और 75 वर्ष से ऊपर की विधवाओं को 750 रुपियों की पेंशन की मदद मिलेगी|
- हर महीने पेंशन आने पर आत्मसम्मान और विश्वास बढ़ेगा| अपनी छोटी छोटी ज़रूरतों के लिए हाथ नहीं फैलाना होगा|
- छोटी मोटी बीमारी इलाज करने के लिए सुविधा रहेगी| किसी आसपास के धर्म स्थल या पर्यटन स्थल पर जाने में आसानी होगी|
पेंशन योजना के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ – Documents For Rajasthan Old Age Pension
इसके पेंशन के लिए निम्न दस्तावेज जमा करवाने होंगे –
- वोटर कार्ड
- आधार कार्ड
- आय का प्रमाणपात्र
- जन्म प्रमाणपत्र
- बोनाफाइड (वास्तविक) सर्टिफिकेट
राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना की प्रक्रिया – Pension Process
इस योजना की सहाय से पेंशन प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति अगर ग्रामीण निवासी है तो वह विकास अधिकारी, पंचायत समिति के पास भरा हुआ फॉर्म प्रस्तुत कर आवेदन कर सकता है| और अगर व्यक्ति नगर / शहर का निवासी है तो शहरी क्षेत्र के आवेदन उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में अर्ज़ी लगा सकता है| इस योजना के फॉर्म तहसील कार्यालय, जिला कलेक्टर और पंचायत समिति कार्यालय में मुफ्त में मिलेंगे|
पेंशन योजना आवेदन फॉर्म – Download Application Form PDF
यदि आप पेंशन के लिए Online Application Form प्राप्त करना चाहते है तो दिए गए link से जाकर डाउनलोड कर सकते है – राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना एप्लीकेशन फॉर्म
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना वेबसाइट – For Online Registration
स्मंजिक सुरक्षा पेंशन योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप इस Website पर जा सकते है – राजस्थान पेंशन योजना रजिस्ट्रेशन
अधिक जानकारी के लिए – Form More Information
इस योजना से जुडी ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए Sources का इस्तेमाल कर सकते है –
Phone No —> 0141-5111007, 5111010, 2740637
Help Desk Email-Id —> [email protected]
Govt of Rajasthan —> www.sje.rajasthan.gov.in
Email ID (For Pensioner Yearly Verification) —> [email protected]
Contact Number —> 0141-2226627 (Available In Working Hours)
FAQ’s —> SSP Yojana FAQ