WWW क्या हैं? What is WWW?
WWW Ka Pura Naam (Full Form) Kya Hai? WWW Ki Jankari Dijiye aur Bataiye Ki Internet Ke Kshetra Me WWW ki kya importance hai
What is WWW?
वर्ल्ड वाइड वेब को WWW या W3 कहते हैं वर्ल्ड वाइड वेब की ख़ोज टिम बर्नर्स – ली और रॉबर्ट Cailliau ने 1989 में स्विट्ज़रलैंड में की थी
WWW इंटरनेट तक पहुँचने के लिये सबसे लोकप्रिय और जरूरी तरीका है इन्टरनेट और वर्ल्ड वाइड वेब का आपस में गहरा सबंध है जो दोनों एक दुसरे पर निर्भर हैं. WWW एक अवधारणा का उपयोग करता है जिसको हाइपरटेक्स्ट कहते हैं इंटरनेट पर हाइपरटेक्स्ट दस्तावेजों को वेब पृष्ठों(Web Pages) के रूप में जाना जाता है, वेब पृष्ठों को एक विशेष लैंग्वेज का उपयोग करके बनाया जाता है जिसको हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज (HTML) कहते हैं .जो दस्तावेजों को जोड़ने के लिए एक शक्तिशाली लैंग्वेज है और इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों का उपयोग और मनिप्यलेट करने के लिए HTML का प्रयोग कहते हैं.
वर्ल्ड वाइड वेब जानकारियों का स्त्रोत होता है जो लिंक्स के रूप में होता है अर्थात। यह एक ऐसी तकनीक है, जिसके कारण पूरे संसार के कंप्यूटर एक दुसरे से जुड़े हुए हैं। वर्ल्ड वाइड वेब HTML, HTTP, वेब सर्वर(Web server) और वेब ब्राउज़र(web browser) पर काम करता है। ब्राउज़रों सामान्य रूप से उपयोगकर्ताओं को समय की बचत के साथ कई नेविगेशन सुविधाएं प्रदान करता है जब वे इंटरनेट पर सर्फिंग कहते हैं. वेब सर्वर पर हर वेबसाइट के लिए एक लिंक होता है जो WWW और डॉट के साथ जुड़ा होता है जिसको वेब ऐड्रेस(web address) कहते हैं. जैसे
www.askhindi.com
जब हम इस पर क्लिक करते हैं तो हमारा ब्राउज़र लिंक से जुड़े पेज को दरसाता है। अतः वर्ल्ड वाइड वेब एक विशाल सूचनाओं का डेटाबेस है तथा हर इन्फॉर्मैशन एक दूसरी इन्फॉर्मैशन से संयुक्त है
WWW ग्राहक सर्वर मॉडल (Client-Server Model)का उपयोग करता और एक इंटरनेट प्रोटोकॉल, हाइपरटेक्स्ट परिवहन प्रोटोकॉल (HTTP) कहते हैं जिसको इंटरनेट पर कंप्यूटर के बीच बातचीत के लिए प्रयोग कहते हैं. जो इस HTTP प्रोटोकॉल का उपयोग करता है उसे वेब सर्वर(Web server) कहते हैं या अन्य कंप्यूटर…. जो इन सर्वर का उपयोग है उसे वेब क्लाइंट कहते हैं क्लाइंट-सर्वर मॉडल और HTTP इंटरनेट पर विभिन्न कंप्यूटरों को एक दूसरे के साथ बातचीत की अनुमति देता है संचारण और जानकारी प्राप्त करने के लिए HTTP प्रोटोकॉल का उपयोग कहते हैं. जैसे
महत्त्व(importance):
इंटरनेट संसाधनों जैसे (एफ़टीपी, टेलनेट, यूज़नेट), हाइपरलिंक पाठ, वर्ल्ड वाइड ऑडियो, और वीडियो फाइल, और दूरस्थ साइटों तक पहुँचा, ऑनलाइन शॉपिंग HTTP और टीसीपी / आईपी के रूप में मानकों के आधार पर ब्राउज़रों द्वारा खोजा जा सकता है का संग्रह। Web security, Privacy, Accessibility, Internationalization, Statistics, Speed issues, Web caching के लिये इसकी जरूरत होती हैं.
WWW का full form World Wide Web होता है यह एक प्रकार का database है। जिस के माध्यम से online इंटरनेट पर सूचनायेँ हासिल की जा सकती हैं, इसमें हर एक सूचनाओं को विभिन्न शीर्षक और उप-शीर्षक में रखा जाता है। और ऐसी सूचनाओं को एक दूसरे से Hypertext / Link कर के जोड़ा जाता है। world wide web का आविष्कार ब्रिटिश वैज्ञानिक Tim Burners Lee नें 1989 में किया था।
वर्ल्ड वाइड वेब और इंटरनेट दोनों दो चीजे हैं परन्तु दोनों एक-दूसरे पर निर्भर हैं । वर्ल्ड वाइड वेब जानकारी युक्त पेजों का विशाल संग्रह है जो एक दूसरे से जुड़ा है । जिसे वेब पेज कहते हैं । वेब पेज HTML भाषा में लिखा होता है जो कंप्यूटर में प्रयुक्त एक भाषा है । वेब पेज को जो रोचक बनाता है वह है हाइपरलिंक, जिसे अक्सर लिंक कहा जाता है ।